शंभुगंज. विधानसभा चुनाव को लेकर शंभुगंज में स्थानीय प्रशासन द्वारा युद्ध स्तर पर तैयारी की जा रही है. इसी बीच रविवार को बीएलओ के बीच मतदाता पर्ची एवं रजिस्टर का वितरण किया गया. वहीं मतदान कर्मियों को द्वितीय प्रशिक्षण पत्र वितरित किया गया. मतदान कर्मियों के बीच पीठासीन पदाधिकारी, पी-1, टी-2, पी-3 को पत्र मतदान दल कर्मियों के साथ विधानसभा क्षेत्र को लेकर द्वितीय प्रशिक्षण पत्र वितरित किया गया. सभी मतदान कर्मियों को अपने मतदान दल कर्मियों के साथ बांका में प्रशिक्षण दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

