20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आपदा से निबटने के लिए एसडीआरएफ की टीम ने संभाला मोर्चा

छठ महापर्व को लेकर श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) की टीम शनिवार को मंदार पहुंची है.

छठ पर्व को लेकर एसडीआरएफ की टीम पहुंची मंदार

बौंसी. छठ महापर्व को लेकर श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) की टीम शनिवार को मंदार पहुंची है. अंचल अधिकारी कुमार रवि ने बताया कि आठ सदस्यीय टीम मंदार तराई स्थित पर्यटन गेस्ट हाउस में ठहरी हुई है. शनिवार को टीम मोटर बोट के जरिए पाप हारिणी सरोवर में गश्त लगायेगी. रविवार को भी छठ महापर्व के दूसरे दिन यहां पर श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए एसडीआरएफ की टीम ने लगातार सरोवर के जल में गश्त लगाया. सीओ ने बताया कि किसी भी आपदा से निबटने के लिए एसडीआरएफ की टीम के साथ-साथ दंडाधिकारियों और पर्याप्त संख्या में कर्मियों को लगाया गया है. यह टीम पर्व के दौरान पापहारिणी सरोवर के विभिन्न घाटों में स्नान व अर्घ्य देने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था संभालेगी.

टीम के साथ गोताखोर, रेस्क्यू बोट और आवश्यक सुरक्षा उपकरण मौजूद हैं. एसडीआरएफ कर्मियों ने मंदार तालाब के घाटों का निरीक्षण किया तथा स्थानीय प्रशासन के साथ समन्वय बैठक भी की. उन्होंने बताया कि पर्व के दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति से निबटने के लिए टीम पूरी तरह तैयार है. सुरक्षा को लेकर घाट के चारों ओर बांस की मजबूत बैरिकेडिंग भी की गयी है.

साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था

नगर प्रशासन के द्वारा छठ महापर्व को लेकर नगर पंचायत के विभिन्न घाटों पर बेहतर साफ-सफाई की व्यवस्था की गयी है. नगर पंचायत की कार्यपालक पदाधिकारी सोनाली कुमारी के नेतृत्व में मंदार तराई के चारों ओर बेहतर साफ-सफाई के अलावा स्वच्छता के लिए जागरूकता कार्यक्रम भी चलाया गया है. यहां के अलावे अगरा जोर छठ घाट सहित अन्य छठ घाटों पर भी साफ-सफाई करायी गयी. मालूम हो कि नगर पंचायत में अगरा जोर के साथ-साथ पापहारिणी सरोवर दो प्रमुख छठ घाट है. दूसरी ओर स्थानीय श्रद्धालुओं के द्वारा भी भगवान भास्कर और छठी मइया की आराधना के लिए घाटों की सफाई और सजावट की गयी है. प्रशासन ने सुरक्षा, रोशनी और यातायात व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं. मंदार क्षेत्र में इस बार छठ पर्व को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है. सुरक्षा बलों की मौजूदगी से श्रद्धालुओं में राहत और भरोसे का माहौल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel