बांका. शहर स्थित कचहरी कैंपस एक होटल के समीप से बिशनपुर पंचायत के सरपंच की बाइक चोरी होने का मामला सामने आया है. जिसे लेकर जोगिया निवासी सरपंच पवन कुमार ने थाना में आवेदन दिया है. सरपंच ने बताया कि वह कोर्ट किसी काम से आये थे और अपनी अपाची बाइक को होटल के समीप लगाकर काम से चले गये. काम खत्म कर जब वापस लौटे तो वहां पर बाइक नहीं मिली.काफी खोजबीन किया, लेकिन बाइक का पता नहीं चल सका. जिसके बाद उन्होंने मामले को लेकर थाना में आवेदन दिया. वहीं आवेदन को लेकर पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गयी है. — साइकिल से गिरकर चार वर्षीय बच्ची जख्मी बांका. सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत भगवानपुर गांव में साइकिल से गिरकर एक चार वर्षीय बच्ची गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. जख्मी बच्ची का प्राथमिक उपचार सदर अस्पताल में किया गया. जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी अविनाश कुमार की पुत्री सुरुचि कुमारी को दूसरा बच्चा साइकिल पर बैठाकर घूमा रहा था.इसी दौरान सुरुचि साइकिल से गिरकर गंभीर रुप से जख्मी हो गयी. – टोटो का चक्का पैर पर चढ़ने से महिला जख्मी. बांका. सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत बलियामहरा चौक के समीप एक टोटो से महिला जख्मी हो गयी. बताया जा रहा है कि पहरीडीह निवासी कविता देवी टोटो से बलियामहरा चौक गयी थी. टोटो से उतरने के दौरान टोटो का चक्का महिला के पैर में चढ़ गया और महिला असंतुलित होकर गिरकर जख्मी हो गयी. जिसे देखकर लोधम पंचायत के मुखिया शिवनारायण यादव व अशोक यादव ने जख्मी महिला को अपने वाहन से उपचार के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सक के द्वारा महिला का उपचार किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

