थाना की 112नंबर की गश्ती दल ने जख्मी को पहुंचाया रेफरल अस्पताल कटोरिया. कटोरिया थाना अंतर्गत कटोरिया-देवघर मुख्य सड़क मार्ग पर राजबाड़ा स्थित रेलवे ओवरब्रीज के निकट मंगलवार की देर शाम दो बाइक के बीच हुई सीधी टक्कर में एक बाइक चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी बाइक चालक की पहचान मुंगेर जिला के संग्रामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दुर्गापुर गांव निवासी छविनाथ सिंह के 30वर्षीय पुत्र विक्की कुमार सिंह के रूप में हुई है. दुर्घटना की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची थाना की 112नंबर की गश्ती दल द्वारा जख्मी युवक को रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक डाॅ नितेश कुमार ने उसका प्राथमिक उपचार किया. फिर बेहतर इलाज को लेकर उसे देवघर रेफर कर दिया. जख्मी बाइक चालक ने बताया कि वह अपने गांव से बाइक द्वारा देवघर जा रहा था. सामने से आ रही अनियंत्रित बाइक चालक ने बाइक में सीधी टक्कर मार दी. जख्मी युवक के सिर में गंभीर चोट लगने की वजह से उसके नाक व कान से खून का रिसाव हो रहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

