36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीण खेल प्रतिभा लगायेगी लंबी छलांग, 129 स्टेडिम बनकर तैयार

ग्रामीण खेल प्रतिभा लगायेगी लंबी छलांग, 129 स्टेडिम बनकर तैयार

प्रभात खबर-खास ग्रामीण विकास विभाग मनरेगा के तहत जिले के ग्रामीण क्षेत्र में तैयार हो रहा 206 स्टेडियम -31 मार्च तक लक्ष्य के अनुरुप स्टेडियम बनकर हो जायेगा तैयार मदन कुमार, बांका

शहर की तरह अब ग्रामीण प्रतिभाएं भी बड़े मैदान पर छलांग लगायेगी. ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत मनरेगा के तहत गांव-गांव में खेल मैदान का निर्माण कार्य तीव्र गति से जारी है. 126 खेल मैदान बनकर तैयार है. इसमें अब पोल, मेट वगैरह लगाना शेष रह गया है. जानकारी के मुताबिक, जिले भर में 206 खेल मैदान का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, जिसमें 126 बनकर तैयार हो गया है और शेष का निर्माण जारी है. विभागीय दिशा-निर्देश के अनुसार 31 मार्च तक सभी खेल मैदान का निर्माण कार्य पूरा करना है. इसके बाद खेल मैदान का शुभारंभ कर दिया जायेगा और बच्चों के लिए यह खोल दिया जायेगा. एक खेल मैदान निर्माण में करीब साढ़े नौ लाख के आसपास राशि खर्च की जा रही है. सभी 206 खेल मैदान निर्माण में 19 करोड़ 69 लाख की राशि खर्च की जा रही है. खेल मैदान का आकार तीन प्रकार के तय किये गये हैं. पहला एक एकड़ से छोटा, दूसरा एक एकड़ से डेढ़ एकड़ और तीसरा डेढ़ एकड़ से चार एकड़ तक, जमीन पर इसका निर्माण किया जा रहा है.

सभी प्रकार के खेल की सुविधा

मनरेगा के तहत ग्रामीण क्षेत्र में बन रहे खेल मैदान में कई तरह के खेल की सुविधा दी जा रही है और उसी के अनुसार तरह-तरह के ट्रेक भी तैयार किये जा रहे हैं. जानकारी के अनुसार इस मैदान में दौड़ने के लिए ट्रैक, क्रिकेट पिच, फुटबॉल गोलपोस्ट, बॉलीवॉल, बैडमिंटन इत्यादि के कोर्ट बनाये गये हैं. दर्शक दीर्घा की सुविधा दी गयी है. ———-

प्रखंडवार खेल मैदान का लक्ष्य

अमरपुर- 19बांका- 20बाराहाट- 15बौंसी- 15बेलहर- 17फुल्लीडुमर-12चांदन-18 धोरैया- 28कटोरिया- 15रजौन- 19शंभुगंज- 28————–कहते हैं अधिकारी ग्रामीण क्षेत्र में खेल विकास की अपार संभावनाएं है. इसी को देखते हुए सरकार ने गांव-गांव में स्टेडियम तैयार की योजना लायी है. तीव्र गति से गुणवत्तापूर्ण तरीके से निर्माण कार्य के लिए निर्देशित किया गया है. जल्द ही गांव के बच्चे एक ही मैदान में तरह-तरह के खेलों का अभ्यास करते हुए बड़े मंच पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे.

अंजनि कुमारी, डीडीसी, बांका.B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें