– राजस्थान जयपुर व बेलहर पुलिस ने की संयुक्त छापेमारी – जयपुर पुलिस ने 22 लाख रुपये चोरी की दर्ज की है प्राथमिकी, मिले 52 लाख 50 हजार रुपये बेलहर. थाना क्षेत्र के बेलहर बाजार व देवनडीह गांव से राजस्थान जयपुर पुलिस ने गुरूवार को बेलहर पुलिस के सहयोग से राजस्थान से चोरी कर भागने वाले एक घरेलू नौकर के घर से 52 लाख 50 हजार रुपये बरामद किया है. और आरोपी नौकर को भी गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार देवनडीह गांव निवासी राजेंद्र ठाकुर का पुत्र मंटु कुमार ठाकुर राजस्थान जयपुर के 105 फतेहपुरिया एनक्लेव देवनगर थाना बजाज नगर में निखिल फतेहपुरिया, पिता मोहन दास फतेहपुरिया हीरा व्यवसायी के यहां नौकर के रूप में रहते थे. जिनके द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है. मामले को लेकर हीरा व्यवसायी ने राजस्थान के स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. जिसमें कहा गया है कि गत 22 दिसंबर को हीरा व्यवसायी सपरिवार घर से बाहर थे. जब हमलोग सपरिवार छुट्टी से घर लौटे तो नौकर मंटु कुमार ठाकुर गायब था. जिसके बाद मोबाईल पर संपर्क की कोशीश की गयी. लेकिन उसका मोबाईल स्वीच ऑफ था. इसके बाद हमलोगों ने शक के आधार पर सीसीटीवी फुटेज देखना शुरू किया. तो देखा कि नौकर मंटु कुमार ठाकुर घर के पीछे से दीवार के सहारे उतरकर एक बैग में कुछ सामान लेकर निकला है. वहीं पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरा में भी इस घटना को देखा गया. जिसके बाद हीरा व्यवसायी सपरिवार ने घर में छानबीन शुरू की. तो तिजोरी से 22 लाख रुपये गायब था. मामले में हीरा व्यवसायी ने भी 22 लाख रुपये चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. लेकिन छापेमारी के क्रम में राजस्थान व बेलहर पुलिस ने आरोपी मंटू कुमार ठाकुर के बेलहर बाजार स्थित नये मकान के एक ट्रंक में बैग में रखा 25 लाख रुपया बरामद किया. जबकि पैतृक आवास देवनडीह में जमीन के नीचे स्टील के डब्बा से 27 लाख 50 हजार रुपये बरामद किया है. पुलिस ने आरोपी मंटु कुमार ठाकुर को न्यायिक हिरासत में बांका लाया. न्यायालय में पेशी के बाद जयपुर ले जाने की बात कही गयी. इस संबंध में थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद ने बताया है कि चोरी के मामले में राजस्थान पुलिस छापेमारी करने पहुंची थी. जिसमें बेलहर पुलिस के द्वारा संयुक्त छापेमारी कर 52 लाख 50 हजार रुपये एवं आरोपी को गिरफ्तार कर राजस्थान पुलिस को सौंप दिया गया. कार्रवाई में जयपुर पुलिस हेड कांस्टेबल शंकर सिंह, नाहर सिंह, रामावतार सहित बेलहर पुलिस इंस्पेक्टर राजकुमार प्रसाद, आदित्य कुमार, गणपत कुमार सहित अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

