15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना में पांच सितंबर को रालोमो की संवैधानिक अधिकार परिसीमन सुधार महारैली

राष्ट्रीय लोक मोर्चा की ओर से आगामी पांच सितंबर को पटना में संवैधानिक अधिकार परिसीमन सुधार महारैली आयोजित होगी

बांका. राष्ट्रीय लोक मोर्चा की ओर से आगामी पांच सितंबर को पटना में संवैधानिक अधिकार परिसीमन सुधार महारैली आयोजित होगी. इसकी सफलता को लेकर पार्टी कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर इसका प्रचार प्रसार कर रहे हैं. साथ ही आमजनों को महारैली में भाग लेने के लिए निमंत्रण भी दे रहे हैं. इसी कड़ी में पार्टी के जिलाध्यक्ष गिरीश कुशवाहा व युवा जिला अध्यक्ष मनीष सिंह के नेतृत्व में गुरुवार को बांका विधानसभा क्षेत्र के चुटिया, अमरपुर, जमुआ, बलारपुर, देशरा, बांका बाजार समेत दर्जनों गांवों का दौरा किया. इस दौरान अधिक से अधिक संख्या में लोगों से पटना जाने की अपील की गयी. मौके पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि संवैधानिक अधिकार परिसीमन सुधार आज समय की सबसे बड़ी मांग है. अगर संविधान में प्रदत्त अधिकारों की रक्षा नहीं होगी और परिसीमन की खामियों को दूर नहीं किया जायेगा, तो लोकतंत्र की जगह कमजोर होगी. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि पांच सितंबर को पटना मिलर हाई स्कूल मैदान पहुंचकर महारैली को सफल बनाना सिर्फ पार्टी का नहीं बल्कि आम जनता का भी कर्तव्य है. युवा जिलाध्यक्ष ने कहा कि पार्टी का यह आंदोलन पूरी तरह जनता के अधिकारों की रक्षा के लिए समर्पित है और इस रैली के माध्यम से सरकार तक एक सशक्त संदेश पहुंचेगा. रैली में बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति से यह स्पष्ट हो जायेगा की जनता अपने अधिकारों को लेकर पूरी तरह जागरूक और प्रतिबद्ध है. मौके पर पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष विजय भारती, संजय कुमार, प्रभास मंडल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel