चांदन. आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी को लेकर जदयू के प्रखंड अध्यक्ष दीपक भारती की अध्यक्षता में जदयू के पंचायत अध्यक्ष सुजीत कुमार रमानी के दक्षिणी बारने पंचायत स्थित आवास पर बैठक की गयी. पार्टी के निर्देश पर आयोजित इस बैठक में मुख्य रूप से बेलहर विधानसभा प्रभारी संजीव कुमार के अलावे प्रकोष्ठ के प्रखंड व सभी पंचायत अध्यक्ष ने भाग लिया. जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाने के साथ प्रखंड, पंचायत व बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत बनाने पर चर्चा की गयी. मौके पर पंचायत अध्यक्ष शशिकांत सोरेन, शालीग्राम यादव, रामविलास शर्मा, उत्तम कुमार यादव, प्रमोद यादव, बुद्धिनाथ सिंह, सुदाम बेसरा व अनिल यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है