20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिना मास्क लगाये पहुंचे आधार कार्ड बनाने, सबको किया वाप

बिना मास्क लगाये पहुंचे आधार कार्ड बनाने, सबको किया वाप

बांका: अब चेहरे पर बगैर मास्क लगाये आधार कार्ड नहीं बनेगा. शंभुगंज में इसको लेकर शुक्रवार को प्रखंड के मनरेगा भवन में बन रहे आधार से वंचित दर्जनों लोगों ने जम कर हंगामा किया. प्रदर्शन कर रहे बेलारी गांव के जवाहर यादव, दिलखुश यादव, रंगनियां के संजय कुमार, साक्षी कुमारी, नैना कुमारी, टीना के रेशमी कुमारी सहित विभिन्न क्षेत्र से आये दर्जनों लोगों ने बताया कि आधार कार्ड बनाने एवं नाम सुधार कराने के लिए पिछले एक सप्ताह से चक्कर काट रहे हैं. आज सुबह दस बजे प्रखंड मुख्यालय पहुंचे.

करीब दो घंटे के बाद आधार कार्ड बनाने वाले कर्मी पहुंचे. हमारे चेहरे पर मास्क नहीं लगा था, बैरंग वापस भेजने लगे. इस क्रम में बगैर मास्क लगाये करीब दो दर्जन से भी अधिक लोगों का जमावड़ा लग गया. सभी लोग एक जुट हो गये और मनरेगा कार्यालय पहुंच कर हंगामा करना शुरू कर दिया. लोगों के उग्र रूप को देख आधार बनाने वाले ऑपरेटर वहां से किसी तरह खिसक गये.

अंत में बीडीओ सुरेंद्र प्रसाद के आश्वासन पर लोग शांत हुए. लोगों का स्पष्ट कहना था कि घर का सभी जरूरी काम छोड़ आधार के लिए आते हैं. यहां से भी निराश होकर खाली हाथ लौटना पड़ जाता है. बीडीओ ने बताया कि अधिकतर लोग अभी भी कोरोना संक्रमण को लेकर जागरूक नहीं हुए हैं. उन्होंने स्पष्ट कहा कि जो भी व्यक्ति मास्क लगाकर मुख्यालय नहीं आयेंगे, वैसे लोगों का कोई भी काम नहीं होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें