बौंसी. परमेश्वर लाल खेमका सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में गुरुवार को भगवान महावीर की जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी प्रधानाचार्य विवेकानंद झा और जयंती प्रमुख रानी मिश्रा द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. भगवान महावीर जयंती पर विद्यालय में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिनमें भगवान महावीर के जीवन और उनके सिद्धांतों पर चर्चा की गयी. भैया-बहनों ने भगवान महावीर के जीवन से प्रेरित होकर अपने विचार और अनुभव साझा किए. आचार्य अंजनी कुमार ने भगवान महावीर के जीवन और उनके सिद्धांतों पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि भगवान महावीर के सिद्धांत हमें जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं और हमें सही मार्ग पर चलने के लिए प्रोत्साहित करते हैं. कार्यक्रम के दौरान भगवान महावीर के चित्र पर सभी ने पुष्पांजलि अर्पित की. इस अवसर पर विद्यालय के सभी भैया-बहन और आचार्य बंधु- भगिनी उपस्थित थे. कार्यक्रम प्रमुख रानी मिश्रा तथा सह प्रमुख विकास कुमार के द्वारा कार्यक्रम का सफल संचालन किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

