बांका. बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार बांका के तत्वावधान में जागरूकता शिविर का आयोजन मंडल कारा बांका में रविवार को हुआ. इसमें मुख्य रूप से बंदियों को लीगल एड क्लिनिक के विषय पर जागरूक किया गया. इस दौरान अधिवक्ता चंद्रशेखर सिंह, अभय प्रसाद तिवारी व पारा विधिक स्वयंसेवकों ने बंदियों को मुकदमे से संबंधित कानूनी सलाह और मदद की जानकारी दी. कहा कि जिन बंदियों के पास अधिवक्ता की कमी है. या बंदी आर्थिक रूप से कमजोर हैं. उन्हें कोर्ट की ओर से निःशुल्क कानूनी सलाह व मुकदमे में बहस के लिए पैनल से अधिवक्ता उपलब्ध कराया जायेगा. इसके अलावा उन्हें नियमानुसार सभी जरुरी कानूनी मदद दी जायेगी. इसीलिए कोई भी बंदी इस लीगल एड क्लीनिक के माध्यम से अपनी बात के साथ अपनी परेशानी रख सकते हैं. इस मौके पर जेल उपाधीक्षक सुशील कुमार गुप्ता, सहायक अधक्षक रामनंद पंडित सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

