18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आर्या आनंद ने समृद्ध भारत थीम पर प्रोजेक्ट मॉडल की दी प्रस्तुति

नगर पंचायत स्थित एलएनडी प्रोजेक्ट बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को प्रधानमंत्री के लाइव स्ट्रीमिंग कार्यक्रम में भारी संख्या में छात्राओं ने भाग लिया

एलएनडी प्रोजेक्ट बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रधानमंत्री के लाइव स्ट्रीमिंग कार्यक्रम में आर्या आनंद ने रखी अपनी बात बौंसी. नगर पंचायत स्थित एलएनडी प्रोजेक्ट बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को प्रधानमंत्री के लाइव स्ट्रीमिंग कार्यक्रम में भारी संख्या में छात्राओं ने भाग लिया. इस दौरान बीईओ श्याम सुंदर कुमार के साथ विद्यालय के प्रधानाचार्य पवन कुमार त्रिभुवन सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थीं. जानकारी हो कि लाइव विकसित भारत बिल्डथॉन 2025 के अंतर्गत भारत को आत्मनिर्भर और विकसित करने के उद्देश्य से माननीय प्रधानमंत्री द्वारा चलाये गये लाइव स्ट्रीमिंग में विद्यालय की छात्रा आर्या आनंद ने समृद्ध भारत थीम पर प्रोजेक्ट मॉडल की प्रस्तुति दी. प्रोजेक्ट में बताया गया कि वैज्ञानिक अनुसंधान के जरिए तकनीकी विकास से ही भारत समृद्ध हो सकता है. वर्तमान परिदृश्य में रॉबोटिक्स मॉडल सामान्य जन-जीवन के लिए हेल्पफुल तो होगा ही आने वाले दिनों में दो देशों के बीच का जमीनी युद्ध मानव के जगह बॉर्डर पर रॉबोट के जरिए तकनीकी रूप से होगा, जिसमें जान-माल की छति कम से कम होगी. पैनल में बैठे विद्वतजनों ने इसकी सराहना की और बेहतर काम करने के प्रेरित किया. विद्यालय की अन्य पांच छात्राओं को भी मॉडल बनाने को कहा गया. मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर की छात्राओं से लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से संवाद किया. इस दौरान उन्होंने शिक्षा, आत्मनिर्भरता, नवाचार और करियर से जुड़ी विभिन्न विषयों पर छात्राओं से चर्चा की. इस अवसर पर स्कूल में छात्राओं ने उत्साहपूर्वक कार्यक्रम का प्रसारण देखा. विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक ने कहा है कि अनुसंधान के क्षेत्र में छात्राओं को आगे बढ़ाया जायेगा. मौके पर शिक्षिका अनुकृति आनंद, अंजनी कुमारी, गिरिधर पासवान, विश्वजीत कुमार, पंकज कुमार, अजीत कुमार, अनंत कुमार, बुद्धदेव कुमार, निखिल कुमार सिंह, अंकित आनंद, जनार्दन यादव, छात्रा स्वाति प्रिया, राधिका सिंह, साक्षी,बंदना, सहित सैकड़ों छात्राएं मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel