अमरपुर. युवा जदयू के जिलाध्यक्ष ई नीरज कुमार ने एक पत्र जारी कर क्षेत्र के समाजसेवी प्रशांत कापरी को युवा जिला उपाध्यक्ष व नितेश पोद्दार को युवा जिला सचिव की पद की जिम्मेदारी सौंपी है. युवा जिलाध्यक्ष ने उक्त दोनों को मनोनयन पत्र भी सौंपा. प्रशांत के जिला उपाध्यक्ष पद पर मनोनयन पर पार्टी कार्यकर्ताओं में हर्ष है. कार्यकर्ताओं ने नवमनोनित पदाधिकारियों को फुल व माला पहनाकर उनका स्वागत किया. मौके पर जिलाध्यक्ष ने बताया कि प्रशांत कापरी का पार्टी के प्रति सकारात्मक भूमिका व कर्तव्यनिष्ठा को देखते हुए उन्हें पार्टी में नई जिम्मेदारी दी गयी है. उन्हें नवमनोनित पार्टी के पदाधिकारियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया. वहीं पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष कुमार झा , सौरभ भगत, कुंदन कुमार, अमृत कुमार, राकेश कुशवाहा, आशुतोष कुमार आदि कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि प्रशांत एक उर्जावान युवा है, उनके आने से पार्टी को एक नई उर्जा मिली है. नवमनोनित जिला उपाध्यक्ष प्रशांत कापरी ने कहा कि पार्टी ने जिस आशा और विश्वास के साथ उन्हें नई जिम्मेदारी सौंपी है, उस पर मजबूती के साथ खरा उतरने का प्रयास करूंगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

