23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेमी-प्रेमिका को पुलिस ने किया बरामद, प्रेमी गया जेल.

लड़की के परिजनों ने सदर थाना में लिखित आवेदन देकर पुत्री गायब होने का मामला दर्ज कराया था.

बांका. सदर पुलिस ने शहर के गांधी चौक के समीप से एक प्रेमी-प्रेमिका को बरामद किया. इस संबंध में सदर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि विजयनगर मोहल्ला से गत दिनों एक नाबालिग लड़की को फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के पथड्डा गांव निवासी सूरज कुमार ने शादी के नियत से अपने साथ भगा ले गया था. जिस मामले में लड़की के परिजनों ने सदर थाना में लिखित आवेदन देकर पुत्री गायब होने का मामला दर्ज कराया था. जिसके बाद कार्रवाई करते हुए दोनों को शहर से बरामद कर लिया गया. इसके बाद मंगलवार को दोनों को कोर्ट में पेश किया गया. जहां से प्रेमी सूरज कुमार को जेल भेज दिया गया. जबकि लड़की को आज पुन: कोर्ट में पेश किया जायेगा. कोर्ट के आदेश पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

.शराब के नशे में हंगामा करते युवक हिरासत में.

बांका. शहर के जगतपुर मोहल्ला से पुलिस ने शराब के नशे में हंगामा करते एक व्यक्ति को हिरासत में लिया. इस संबंध में सदर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिली कि उक्त मोहल्ला निवासी आशीष कुमार ने शराब पीकर हंगामा कर रहा है. जिस पर गश्ती पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और शराबी को हिरासत में लेकर थाना लाया. इसके बाद आगे की कार्रवाई व जुर्माना भुगतान के लिए न्यायालय में पेश किया गया.

मारपीट मामले में फरार अभियुक्त गिरफ्तार.

बांका. सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत फुल्लीडुमर गांव से पुलिस ने मारपीट मामले में फरार चल रहे एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में सदर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि उक्त गांव निवासी संतोष कुमार यादव के विरुद्ध थाना में मारपीट का मामला दर्ज है. प्राथमिकी के बाद से अभियुक्त फरार चल रहा था. जिसे गुप्त सूचना पर गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई के लिए न्यायायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें