शंभुगंज. बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शंभुगंज-असरगंज होते हुए मुंगेर व भागलपुर जाने वाले मुख्य मार्ग पर शंभुगंज थाना सीमा स्थित चेकपोस्ट के पास शंभुगंज पुलिस ने अर्धसैनिक बल के साथ सघन वाहन जांच अभियान चलाया. अभियान में दो पहिया वाहन व चार पहिया वाहन के चालकों का हेलमेट, बेल्ट, वाहन के कागजात सहित वाहन की डिक्की जांच करते हुए तलाशी ली गयी. हालांकि जांच में किसी भी वाहन से कोई भी आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ. जानकारी के अनुसार बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू होने के साथ ही प्रशासन ने मतदान शांतिपूर्ण से संपन्न कराने को लेकर कमर कस लिया है. इस क्रम में लगातार शंभुगंज थाना क्षेत्र की सड़कों पर वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. मंगलवार की दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक शंभुगंज-असरगंज मुख्य मार्ग पर सीमा पर स्थित चेकपोस्ट के पास वाहन जांच की गी. थानाध्यक्ष बबलू कुमार ने बताया कि क्षेत्र में बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. ऐसे में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने को लेकर प्रशासन ने कई तैयारियां भी कर रही है. ऐसे में लगातार वाहन जांच का अभियान भी चलाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

