बांका/रजौन. रजौन थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव के रेलवे अधिकारी एवं इनकम टैक्स अधिकारी के घर हुई चोरी में शामिल चोरों तक नवादा बाजार सहायक थाना की पुलिस नहीं पहुंच पायी है. मालूम हो कि गोविंदपुर गांव में स्व निरंजन चौधरी के बंद पड़े मकान में 06 जुलाई को चोरी हुई थी. मामले की प्राथमिकी गृह स्वामी पद्मा देवी के बयान पर नवादा बाजार सहायक थाना में दर्ज की गयी है. बता दें कि पद्मा देवी का बड़ा पुत्र जमालपुर रेल विभाग में डिप्टी सीएमई है. वहीं दूसरा पुत्र गौरव कुमार इनकम टैक्स विभाग में कार्यरत है. चोरों ने बंद पड़े सूने घर को निशाना बनाया व घर का ताला तोड़कर कपड़े, बर्तन, आभूषण सहित लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति चोरी कर ली. इधर घटना को घटित हुए करीब एक माह गुजर गये लेकिन घटना में शामिल चोरों तक पुलिस नहीं पहुंच पायी है. इधर नवादा बाजार सहायक थाना पुलिस का कहना है कि घटना का जल्द ही उद्भेदन कर लिया जायेगा, प्रयास जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

