शंभुगंज. शंभुगंज थाना क्षेत्र के गुलनी गांव के नागा टोला में पिछले वर्ष हुए मुंगेर जिले के सुपौल जमुआ गांव के छात्र आयुष उर्फ किशन हत्याकांड के मामले में फरार चल रहे पांच आरोपियों में से दो आरोपी अशोक सिंह और छोटू सिंह के घर की संपत्ति को न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने मंगलवार को कुर्की जब्ती किया. विदित हो कि पिछले वर्ष मुंगेर जिले के सुपौल जमुआ गांव के छात्र आयुष कुमार उर्फ किशन अपने ननिहाल गुलनी गांव में सरदार सिंह के घर आये थे. जहां 14 अक्टूबर 2024 को जब वह शाम में घर से घूमने के लिए दुर्गा मंदिर की तरफ निकले तो छात्र का अपहरण कर लिया था और फिर निर्मम तरीके से हत्या कर शव को फेंक दिया था. इस घटना को लेकर मृतक की मां ने शंभुगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए आरोपियों की पहचान कर आधे दर्जन आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. जबकि चार आरोपी ने पुलिस दबाव में न्यायालय में आत्मसमर्पण किया था. वहीं फरार चल रहे पांच आरोपियों के घर की संपत्ति को पुलिस ने कुर्क करने के पूर्व इस्तेहार चिपकाया. जिसके बाद पिछले एक सप्ताह के अंदर भोला सिंह के घर की संपत्ति को कुर्क करने के बाद फिर मंगलवार को आरोपी अशोक सिंह और छोटू सिंह के घर की संपत्ति को पुलिस ने कुर्की किया. अब एक ही घर के सदस्य अमरजीत सिंह, आनंद सिंह और साधना देवी फरार चल रहे हैं. थानाध्यक्ष मन्टू कुमार का कहना है कि छात्र आयुष हत्याकांड के आरोपी को कतई नहीं बख्सा जायेगा. पुलिस इस मामले में अपना काम कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है