शंभुगंज. शंभुगंज थाना क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मंगलवार की रात समकालीन छापामारी अभियान चलाया गया. थानाध्यक्ष मंटू कुमार एवं अपर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने पुलिस बल के साथ विभिन्न क्षेत्रों में छापामारी अभियान चलाया. इस क्रम में पुलिस ने तीन अलग-अलग गांव में छापेमारी कर विभिन्न कांडों के तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. मालडीह गांव में छापेमारी कर शिव कुमार शर्मा पिता स्व वासुदेव शर्मा, मालडा गांव से गिरीश पासवान पिता छेदी पासवान व कुंथा घोषपुर गांव से तनिक लाल यादव पिता अजब लाल यादव को गिरफ्तार किया गया. मेडिकल जांच कराने के बाद तीनों को बुधवार को ही न्यायिक हिरासत में बांका जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है