21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवाहिता की हत्या के आरोपित पति व सास को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

विवाहिता की हत्या के आरोपित पति व सास को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

शंभुगंज.थाना क्षेत्र के बड़ी खौजड़ी गांव में विवाहिता के हत्याराेपित पति और उसकी सास को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया. जबकि एक आरोपित अब भी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. विदित हो कि बड़ी खौजड़ी गांव में 8 वर्ष पूर्व ही मुन्ना राम ने गांव के ही उदय राम की पुत्री अंजली कुमारी से प्रेम प्रसंग में घर से भाग कर शादी की थी. शादी के बाद दो पुत्र और दो पुत्री भी हैं. इस बीच किसी बात को लेकर अंजली कुमारी को उसके पति ने घर में बंधक बनाकर पीटा और धारदार हथियार से जख्मी कर दिया. अस्पताल ले जाने पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया था. घटना के बाद महिला के भाई सौरभ कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए त्वरित कार्रवाई कर महिला के पति मुन्ना राम और उसकी सास द्रौपदी देवी को गिरफ्तार कर लिया. शनिवार को गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में बांका जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने बताया कि फरार चल रहे एक आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है, जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें