बांका. 72वां राज्यस्तरीय फुटबॉल चैंपीयनशीप एसएम मोइनुल हक मेमोरियल 2025 दरभंगा के डा. नागेंद्र झा स्टेडियम में आयोजित हो रही है. इसको लेकर बुधवार को आरएमके खेल मैदान में बांका जिला फुटबॉल खिलाड़ियों का चयन कर लिया गया है. जो आगामी 5 अप्रैल को मुंगेर के साथ मैच खेलेगी. इस संबंध में संघ सचिव संजीव कुमार सिन्हा ने बताया है कि चयनित सभी खिलाड़ी 4 अप्रैल को दरभंगा के लिए रवाना होगी. चयनित खिलाड़ियों में राजेश मरांडी, सुशील सोरेन, अभिषेक मरांडी, हेमंत टुडू, अभिषेक तुरी, विरेंद्र बासुकी, दिलीप मुर्मू, स्नेह कुमार हांसदा, राहुल हेंम्ब्रम, विशु हेंम्ब्रम, मोनू कुमार, शिवलाल सोरेन, राजकुमार बेसरा, जितलाल बेसरा, मुकेश मुर्मू, महादेव टुडू, रीतेश कुमार, मनोज हांसदा, विजय हेम्ब्रम, पंकज टुडू सहित अतिरिक्त खिलाड़ियों में डेविड सोरेन व चमकलाल का चयन किया गया है. इस मौके पर चयनकर्ता के रूप में सुधांशु कुमार, मोनू कुमार, सुमित कुमार, ईश्वर कुमार, राजेश सोरेन, मिलन कुमार सहित अन्य मौजूद थे. — आरएमके मैदान का हाईमास्ट लाइट खराब, खिलाड़ियों को हो रही परेशानी बांका. शहर के आरएमके मैदान परिसर में लगा हाई मास्ट लाईट विगत महीनों से खराब पड़ा हुआ है. जिसकी वजह से देर शाम मैदान परिसर में अंधेरा छा जाता है. और खिलाड़ियों को प्रैक्टिस करने में परेशानी होती है. इसको लेकर स्थानीय निवासी सह फुटबॉल संघ से जुड़े सुधांशु कुमार, ईश्वर कुमार, मोनू कुमार, मिलन कुमार, सुमित कुमार, नीरज कुमार सहित अन्य ने बताया है कि लाईट खराब रहने से देर शाम मैदान परिसर में अंधेरा छा जाता है. जिसकी वजह से क्रिकेट, फुटबॉल सहित अन्य खिलाड़ियों को अभ्यास में परेशानी होती है. साथ ही यहां सैर के लिए पहुंचने वाले लोगों को भी अंधेरा का सामना करना पड़ता है. कहा कि मैदान परिसर में लगा हाई मास्ट लाईट का ऊपरी हिस्सा टूट चुका है. जो कभी भी गिर सकता है. और किसी के साथ अनहोनी हो सकती है. मामले में खिलाड़ियों सहित स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से समय रहते हुए इसे दुरूस्त कराने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है