23.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पैक्सों को अन्य व्यवसाय से जोड़ने के लिए मिलेगा 5-5 लाख तक केसीसी-जितेंद्र सिंह

पैक्सों को अन्य व्यवसाय से जोड़ने के लिए मिलेगा 5-5 लाख तक केसीसी-जितेंद्र सिंह

बांका. दी सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक शाखा बांका परिसर में गुरुवार को सहकारिता में सहकार विषय पर एक कार्यशाला आयोजित हुई. जिसकी अध्यक्षता दी सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक भागलपुर के चेयरमैन जितेंद्र सिंह ने किया. मौके पर उन्होंने कहा कि सहकारिता में सहकार अभियान के तहत सहकरिता क्षेत्र में समन्वय जागरुकता तथा क्षमता विकास के लिए यह कार्यशाला आयोजित हुई है. जिसमें पैक्स और प्राथमिक डेयरी सहकार समितियों को जिला केंद्रीय सहकारी बैंक (डीडीसीबी) एवं बिहार राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड के माध्यम से विभिन्न बैंकिंग सुविधा उपलब्ध कराना है. ताकि बैंकिंग सुविधा का लाभ सभी को मिल सकें. आगे उन्होंने घोषणा करते हुये कहा कि पैक्सों को अन्य व्यवसाय से जोड़ने के लिए 5-5 लाख रुपये तक का केश क्रेडिट कार्ड मुहैया कराया जायेगा. साथ ही धान अधिप्राप्ति के व्यवसाय में जिन समितियों के द्वारा को-ऑपरेटिव के खाताधारक किसान का जितना अधिक निबंधन रहेगा, उसके अनुरुप समिति के केश क्रेडिट कार्ड के ब्याज दर में छूट दी जायेगी. मौके पर शंभुगंज के रामचरित्र महाराणा एवं बांका के नकुल यादव को एक-एक लाख रुपये का किसान क्रेडिट कार्ड वितरण किया गया. कार्यशाला का मंच संचालन श्रीनारायण शर्मा सलिल ने किया. बाद में परिसर में विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधरोपण भी किया गया. इस मौके पर संयुक्त निबंधक अंकेक्षण पटना के संजय कुमार, जिला सहकारिता पदाधिकारी संतोष कुमार, डीडीएम आलोक कुमार, शाखा प्रबंधक बांका पिंटू कुमार, लेखापाल प्रेमचंद्र प्रभाकर, अनिल सिंह, राजेश सिंह, सुनिल साह, अरविंद यादव सहित दर्जनों पैक्स अध्यक्ष व प्रबंधक आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel