बांका. डीएम नवदीप शुक्ला ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ईवीएम वेयरहाउस का संयुक्त त्रैमासिक निरीक्षण किया. इस दौरान ईवीएम व वीवीपैट की भौतिक स्थिति, स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी की कार्यशीलता, सुरक्षा बलों की तैनाती, प्रवेश व निकासी से संबंधित रजिस्ट्र, अभिलेख व अग्निशमन उपकरणों की उपलब्धता का विस्तार से अवलोकन किया गया. निरीक्षण में सभी व्यवस्थाएं निर्धारित मानकों के अनुरूप पायी गयी. उसके उपरांत जिलाधिकारी ने उप निर्वाचन पदाधिकारी को निर्देशित किया कि सुरक्षा व्यवस्था को निरंतर सुदृढ़ रखी जाय. सभी सीसीटीवी व निगरानी उपकरण सदैव क्रियाशील अवस्था में रहें, अभिलेखों का संधारण अद्यतन रखा जाए व वेयरहाउस, स्ट्रांग रूम में स्वच्छता व सुरक्षा मानकों का पूर्ण रूप से पालन सुनिश्चित की जाय. मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी, अवर निर्वाचन पदाधिकारी, मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

