शंभुगंज. शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र के डीएए टू उच्च विद्यालय शंभुगंज में शनिवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी के निर्देश पर स्वीप कार्यक्रम के तहत चुनाव पाठशाला कार्यक्रम का आयोजन किया गया. चुनाव पाठशाला में बीडीओ नीतीश कुमार द्वारा उपस्थित छात्रों को मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने एवं लोकतंत्र के इस महापर्व में प्रत्येक नागरिक को सहभागिता सुनिश्चित हो इसके लिये जागरूकता अभियान चलाने के संबंध में बताया गया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों को मतदान के महत्व से अवगत कराना और उन्हें परिवार और समाज में मतदाताओं में मतदान के प्रति जागरूकता पैलाने के लिए प्रेरित करना है. बीडीओ ने कहा कि मतदाताओं में मतदान के प्रति जागरूकता लाने को लेकर क्षेत्र में प्रभातफेरी निकालने एवं मतदाता को जागरूक करने को लेकर पहले मतदान, फिर जलपान, वोट डालने जाना है अपना फर्ज निभाना है, बनों देश का भाग्य विधाता, अब जागो प्यारे मतदाता, नहीं करेंगे यदि मतदान, होगा बहुत बड़ा नुकसान आदि स्लोगन के द्वारा मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूकता लाने के लिये बताया गया. इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक ज्योतिन्सा कुमारी, प्रो. मध्य विद्यालय कर्णपुर के प्रधानाध्यापक सह संकुल समन्वयक पंकज कुमार सिंह सहित विद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षिका एवं छात्र – छात्रा व अन्य कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

