फोटो- प्रतिभागियों द्वारा निर्मित रंगोली बांका. एफडीडीसी का जिला स्तरीय समारोह बनाया गया. कार्यक्रम में प्रतिभागियों को कुल 18 पुरस्कारों से सम्मानित किया गया, जिसमें सात एचएनएस एमआरपी, तीन सीसी, पांच एसी और तीन सीएलएफ शामिल थे. इन्होंने खुद ही इवेंट हॉल को इतना रंगीन सजाया कि यह क्षण गौरवशाली और यादगार बन गया. बताया गयसा कि संस्थान की उपलब्धि कर्मचारियों, कैडरों, सीएलएफ दीदी के प्रयास का परिणाम है. विश्वासपात्र प्रतिभागियों को पुरस्कार और प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया. सभी ने अपने अनुभव साझा किये. डीपीएम ने कहा कि एफडीडीसी कार्यक्रम को किसी विशेष समय अवधि तक सीमित नहीं रखा जाना चाहिए और जीविका परिवारों के बीच खास आदतों में एक स्थायी बदलाव लाने के लिए इसे अगले 365 दिनों तक जारी रखने की सलाह दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

