शंभुगंज. बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान आज यानी मंगलवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कराया जायेगा. इसको लेकर प्रखंड क्षेत्र की 19 पंचायतों में कुल 166 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अर्धसैनिक बल तैनात हैं. सोमवार की शाम तक ही प्रखंड क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों तक मतदान कर्मी मतदान सामग्री के साथ पहुंच गये. इस दौरान प्रखंड क्षेत्र के 166 मतदान केंद्र पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कुल 1,31,441 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें से 70516 पुरुष मतदाता, जबकि 60924 महिला मतदाता एवं एक थर्ड जेंडर मतदाता हैं. प्रखंड क्षेत्र में कुल 100 मतदान केंद्र को संवेदनशील बनाये गये हैं. जहां विशेष रूप से सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. इन मतदान केंद्रों पर भी अर्द्धसैनिक बल के जवान बूथ लुटेरों व उपद्रवियों पर नजर रखेंगे. प्रखंड क्षेत्र के 166 मतदान केंद्र को चार जोनल में बांटकर 18 सेक्टर बनाये गये हैं. हर सेक्टर में सेक्टर पदाधिकारी के साथ-साथ पुलिस पदाधिकारी को पुलिस जवानों के साथ प्रतिनियुक्त किया गया हैं. मतदान केंद्र के 200 मीटर के दायरे तक निषेधाज्ञा लागू रहेगी. प्रखंड क्षेत्र में मतदाताओं को मतदान केंद्र तक आने-जाने में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो और मतदाता भय मुक्त होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके, इसको लेकर मतदान केंद्र तक आने वाले हर सड़कों पर गश्ती दल पेट्रोलिंग करेगी. वहीं प्रखंड क्षेत्र में तीन पिंक बूथ बनाया गया हैं. जिनमें से मतदान केंद्र संख्या 61 उच्च विद्यालय शंभुगंज, मतदान केंद्र संख्या 62 मध्य विद्यालय किरणपुर और मतदान केंद्र संख्या 63 प्राथमिक विद्यालय केहनीचक शामिल हैं. जबकि मतदान केन्द्र संख्या 66 मध्य विद्यालय शंभुगंज को मॉडल बूथ बनाया गया हैं. इसके अलावा पीडब्लूडी बूथ यानि दिव्यांग के लिए बूथ संख्या 36 वारसावाद को बनाये गये हैं. जबकि युवाओं के लिए यूथ बूथ बंशीपुर मध्य विद्यालय बूथ संख्या 6 को बनाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

