शंभुगंज. शंभुगंज प्रखंड में प्रखंड परियोजना क्रियान्वयन इकाई शंभुगंज द्वारा अन्नपूर्णा सीएलएफ छतहार में शुक्रवार को एक दिवसीय पशु स्वास्थ्य जागरूकता शिविर आयोजित किया गया. शिविर में पशु चिकित्सालय शंभुगंज के डाॅ. सुनील कुमार सुमन एवं पशु चिकित्सालय गुलनीकुशहा के डाॅ. रवि कुमार द्वारा शिविर में लाये गये पशुओं का निःशुल्क जांच कर ईलाज किया गया. डाॅक्टर द्वारा पशु का गोबर एवं खुन जांच किया गया. शिविर में पशु चिकित्सक द्वारा पशुओं में बांझपन संबंधित रोगों का ईलाज किया गया. साथ ही कृमि नाशक दवाईयों व मिनरल मिक्सचर का निःशुल्क वितरण किया गया. वहीं पशु चिकित्सक द्वारा उपस्थित पशुपालक को हरा चारा उत्पादन के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी. इस मौके पर जीविका के बीपीएम राजीव कुमार राय, सामुदायिक समन्वयक जीविका हिमांशु कुमार, एसईडब्ल्यू साजन कुमार दास, बबीता कुमारी, भ्रमरजीत कुमार, दीपक सिंह, जनक नंदनी, वीणा देवी सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है