-अक्षय-तृतीया को लेकर क्षेत्र में चला जागरूकता का महाभियान कटोरिया. स्वयं सेवी संस्था मुक्ति निकेतन कटोरिया द्वारा जस्ट राइट फॉर चिल्ड्रन एलायंस के सहयोग से बांका जिले के विभिन्न प्रखंडों के कई मंदिर, मस्जिद, चर्च व स्कूलों में जाकर बाल विवाह मुक्त भारत को लेकर जागरूकता का महा अभियान चलाया गया. मुक्ति निकेतन के सचिव चिरंजीव कुमार सिंह ने बताया कि इस मुहिम के दौरान मंदिर, मस्जिद व चर्च के धर्म गुरुओं को शपथ दिलाकर उन्हें बाल विवाह न कराने की अपील की गई. चूंकि बाल विवाह मुक्त भारत अभियान केवल राज्य ही नहीं बल्कि पूरे देश भर में व्यापक रूप से अभियान बन चुका है. वर्ष 2030 तक बाल विवाह मुक्त भारत बनाने के संकल्प को सफल बनाने के लिए हर गांव, हर शहर के एक-एक व्यक्तियों को बाल विवाह के इस मुहिम में सरकार के साथ कदम से कदम मिलकर सरकार को सहयोग देने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि आप व हम समाज के जिम्मेवार व्यक्ति होने के नाते क्षेत्र में हो रहे किसी भी बाल विवाह जैसी घटनाओं की खबर सुनने पर इसकी शिकायत 1098 या पुलिस के आपातकालीन नंबर 112 के माध्यम से दर्ज करा सकते हैं. अपने समाज के बच्चे-बच्चियों को कम उम्र में बाल विवाह की सूली चढ़ने से बचा सकते हैं. बुधवार को कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन के मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में कटोरिया, कठौन, राधानगर, घोरमारा, मोचनमा सहित विभिन्न सार्वजनिक स्थलों के अलावा विभिन्न शिवालयों, मदरसों व स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जिसकी स्थानीय लोगों ने काफी सराहना भी की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

