9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नये प्रखंड विकास पदाधिकारी ने संभाला पदभार

बौसी प्रखंड कार्यालय में सोमवार को नये बीडीओ हर्ष राज पराशर ने विधिवत रूप से अपना पदभार ग्रहण किया

बौसी. बौसी प्रखंड कार्यालय में सोमवार को नये बीडीओ हर्ष राज पराशर ने विधिवत रूप से अपना पदभार ग्रहण किया. प्रभारी बीडीओ सह अंचलाधिकारी कुमार रवि के द्वारा उन्हें आज पदभार सौंपा गया है. कार्यालय परिसर में अंचलाधिकारी के साथ-साथ बौसी इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष राजरतन सहित अन्य ने पुष्प गुच्छ से नये बीडीओ का स्वागत किया. पदभार संभालने के बाद उन्होंने कार्यालय कर्मियों और विभागीय अधिकारियों के साथ परिचय बैठक की तथा प्रखंड के विकास कार्यों की समीक्षा की. बीडीओ ने कहा कि सरकार की योजनाओं को समयबद्ध तरीके से धरातल पर उतारना उनकी पहली प्राथमिकता होगी. बीडीओ ने स्वच्छता, शिक्षा, स्वास्थ्य और ग्रामीण रोजगार जैसे क्षेत्रों में पारदर्शिता और दक्षता लाने पर बल दिया. उन्होंने कहा कि जनभागीदारी से ही विकास संभव है, इसलिए हर पंचायत तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी है. मालूम हो की पूर्व बीडीओ अमित कुमार का तबादला भागलपुर जिला के जगदीशपुर में किया गया है. नये बीडीओ के आगमन पर कई स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी उनसे भेंट कर प्रखंड के विकास संबंधी मुद्दों पर चर्चा की. मौके पर प्रखंड नाजिर ओमप्रकाश,शिक्षक उत्तम झा सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel