बौंसी. चैत्र नवरात्रि के मौके पर नगर पंचायत व प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों में जहां कलश स्थापना के साथ मां दुर्गा की आराधना आरंभ हो गयी है. वहीं ऐतिहासिक व धार्मिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण मधुसूदन मंदिर में 9 दिनों का नवाह परायण पाठ आरंभ हो गया है. स्थानीय पंडा टोला के पंडितों की टीम के द्वारा दो पालियों में श्री रामचरितमानस का नवाह पारायण पाठ किया जा रहा है. मंदिर के निचले हिस्से में इसके लिए आकर्षक और भव्य राम दरबार बनाया गया है. राम दरबार में राम सीता, लक्ष्मण, हनुमान सहित अन्य देवताओं की फोटो लगाकर विधि विधान से पूजा अर्चना आरंभ की गयी और नवाह पारायण का पाठ आरंभ किया गया. इस दौरान रौशन कुमार और विनय झा पंडित बने. जबकि जजमान की भूमिका में राजू झा मौजूद है. राजकुमार झा व्यास बने हैं. नवाह पारायण पाठ के लिए सिंकु झा, बिट्टू झा, निर्मल झा, राजीव झा, अमित मिश्रा, हर्ष झा, आनंद झा, प्रभाकर झा, मयंक मिश्रा सहित अन्य शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

