10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बालिकाओं के विकास व उत्थान से ही जुड़ा है राष्ट्र का विकास

अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर शनिवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्रशाल मे विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित हुई

अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिता का हुआ आयोजन बांका. अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर शनिवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्रशाल मे विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित हुई. कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं के मानवाधिकारों शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा और लैंगिक समानता को बढ़ावा देना है. आज दुनिया भर में लड़कियों के सामने आने वाली चुनौतियों के बारे में जागरूकता फैलाना है और उसे सशक्त बनाने पर जोर देना है. इसका लक्ष्य समाज में बालिकाओं को समान अवसर सम्मान और निर्णय लेने की शक्ति देना है. उन्होंने कहा कि पहली बार अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस 11 अक्टूबर 2012 को मनाया गया था. डीपीओ आइसीडीएस ने कहा कि बालिकाओं के विकास व उत्थान से ही राष्ट्र का विकास जुड़ा हुआ है. जहां बालिकाएं अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य और जीवन जीती हैं, उस देश में खुशहाली भी अधिक होती है. जबकि बच्चियों को आज भी कई जगह पर बोझ समझा जाता है. आज का दिन लड़कियों को अधिकारों शिक्षा सम्मान अवसर और सशक्तिकरण को समर्पित है. कार्यक्रम में मौजूद डीइओ ने कहा कि इस दिवस की जेड बीमिंग महिला सम्मेलन से जुड़ी है. जहां दुनिया भर की महिलाओं ने एकजुट होकर लड़कियों को अधिकारों की आवाज उठाई. इसके बाद 19 दिसंबर 2011 को संयुक्त राष्ट्र ने आधिकारिक रूप से 11 अक्टूबर अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के रूप में घोषित किया. भारत ही नहीं बल्कि पूरे दुनिया में लड़कियां आज भी कई चुनौतियों का सामना करती है. जैसे बाल विवाह शिक्षा से वंचित रहना भेदभाव या हिंसा आदि यह दिवस हमें याद दिलाता है कि हर लड़की को समान अधिकार मिलना चाहिए. कार्यक्रम के दौरान विभिन्न स्कूलों से आयी छात्राओं ने भाषण प्रतियोगिता में भाग लिया. जिसमें वर्षा कुमारी उत्क्रमित उच्च विद्यालय लखनउरी ने प्रथम स्थान, आलिया प्रवीण एसएस बालिका उच्च विद्यालय विद्यालय बांका ने द्वितीय स्थान तथा शालिनी कुमारी एनयूएचएस अमरपुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. तीनों विजेताओं को मोमेंटो एवं विजेता कप प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया. मंच संचालक सुप्रिया श्री को भी सम्मानित किया गया. मौके पर जिला परियोजना प्रबंधक संजय कुमार, महिला एवं बाल विकास निगम बांका एवं जिला हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ़ वीमेन बांका एवं वन स्टॉप सेंटर बांका के सभी कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel