बरियारपुर. प्रखंड के खड़िया गांव में आयोजित खड़िया क्रिकेट टूर्नामेंट के रोमांचक लीग में रविवार को मुंगेर टीम का मुकाबला गोनई टीम से हुआ. इस मुकाबले में मुंगेर ने गोनई टीम को चार रनों के अंतर से पराजित कर दिया. मुंगेर के कप्तान शिव कुमार ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और गोनई के कप्तान राजा को क्षेत्ररक्षण के लिए आमंत्रित किया. मुंगेर की टीम ने पहले बल्लेबाजी कर 13.5 ओवर में सभी विकेट गंवाते हुए 162 रनों का स्कोर खड़ा किया. जिसमें कप्तान ने कप्तानी बल्लेबाजी करते हुए मात्र 13 गेंद पर पांच छक्के की मदद से कुल 39 रनों का योगदान दिया. वहीं रोमी कुमार ने 14 गेंद में एक छक्का एवं तीन चौक की मदद से 23 रन बनाया. जबकि विपक्षी टीम के गेंदबाज 3 ओवर में 29 रन देकर 2 विकेट चटकाये. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी गोनई की टीम ने 6 विकेट खोकर 158 रन पर ही सिमट गई और चार रन से पराजय हुई. टीम की ओर से अनीश कुमार ने 22 गेंद पर अर्धशतकीय पारी खेली. जबकि सोनू ने 19 गेंद पर 45 रन बनाया. बेहतरीन बल्लेबाजी व गेंदबाजी के लिए मुंगेर टीम के कप्तान शिव कुमार को प्रधानाध्यापक गोरख प्रसाद एवं अनुरंजन कुमार ने मैन ऑफ द मैच से नवाजा. मौके पर अंपायर अविनाश, स्कोरर मनीष कुमार, कॉमेंटेटर नीतीश निराला, नीरज, सूरज, चंदन, साजन, सुशांत एवं रीशु राज उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

