अमरपुर. प्रखंड के सुप्रसिद्ध बाबा ज्येष्ठगौरनाथ महादेव मंदिर परिसर में आयोजित शिव शक्ति महायज्ञ में धोरैया विधायक भूदेव चौधरी अपने कार्यकर्ताओं के साथ शामिल होकर पूजा-अर्चना करते हुए क्षेत्र की खुशिहाली की मन्नत मांगी. इस दौरान यज्ञ समिति के अध्यक्ष अशोक सिंह व कमेटी के सदस्यों ने विधायक को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. मौके पर विधायक ने कहा कि यज्ञ के आयोजन से जहां एक तरफ वातावरण की शुद्धि होती है तो वही दूसरी तरफ क्षेत्र में धार्मिक माहौल कायम होता है. उन्होंने कहा कि ज्येष्ठगौरनाथ महादेव मंदिर में पर्यटक स्थल के रूप में विकसित होने की असीम संभावनाएं है. मंदिर को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने के लिए वह निश्चित रूप से प्रयास करेंगे. इस मौके पर यज्ञ समिति के सचिव प्रीतम सिंह, विशनपुर पंचायत के पूर्व मुखिया सूर्यदेव सिंह, युवा राजद नेता नयन सिंह नटवर, संजय यादव, पंकज सिंह, रोहित झा, मोनू सिंह, अवधेश सिंह, बंटी सिंह समेत अन्य सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है