बौंसी. स्थानीय नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रखंड के फागा गांव में हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का गुरुवार को काटोरिया विधायक डॉक्टर निक्की हेम्ब्रम ने विधिवत उद्घाटन किया. जन जन तक बेहतर स्वास्थ्य सेवा पहुंचाने के लिए पंचायत स्तरीय निर्मित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का जनता मालिकों को समर्पित किया. मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अब लोगों को गांव-गांव तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि प्रत्येक नागरिक को समय पर स्वास्थ्य सुविधा मिल सके. विधायक ने कहा कि यह केंद्र न केवल प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं देगा, बल्कि यहां नियमित स्वास्थ्य जांच, निःशुल्क दवाइयां, टीकाकरण, महिलाओं और बच्चों की स्वास्थ्य संबंधी विशेष देखभाल भी उपलब्ध होगी. उन्होंने बताया कि प्रशिक्षित डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी यहां तैनात रहेंगे ताकि लोगों को रेफरल अस्पताल तक जाने की परेशानी न हो. कार्यक्रम के अंत में विधायक ने आश्वस्त किया कि स्वास्थ्य सेवाओं को और सुदृढ़ बनाने के लिए आवश्यक संसाधन और सुविधाएं चरणबद्ध तरीके से उपलब्ध करायी जायेंगी. इस मौके पर रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. संजीव कुमार, डा. ऋषिकेश सिन्हा, अस्पताल प्रबंधक अमित कुमार, भाजपा के दर्जनों कार्यकर्ता, स्थानीय ग्रामीण सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

