24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बरौथा गांव से लापता विवाहिता तीन दिन बाद पहुंची थाना

थाना क्षेत्र के बरौथा गांव से लापता विवाहिता तीन दिन बाद थाना पहुंची, जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने भी राहत की सांस ली.

शंभुगंज. थाना क्षेत्र के बरौथा गांव से लापता विवाहिता तीन दिन बाद थाना पहुंची, जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने भी राहत की सांस ली. पुलिस ने पूछताछ करते हुए जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. विदित हो कि बरौथा गांव के लालू यादव का पुत्र शिवम कुमार ने गांव के ही युवती बुलबुल कुमारी पिता कारू यादव से प्रेम प्रसंग में शादी कर ली था, जिसके बाद एक पुत्र को जन्म दिया था. इस दौरान शिवम कुमार के माता-पिता विवाहिता को अपनाने से इनकार कर रहे थे. जिसके बाद सामाजिक पहल पर फिर बुलबुल कुमारी को उसके ससुराल वालों ने अपने घर में प्रवेश करने की इजाजत दी. जहां ससुराल में नवजात शिशु को लेकर दस दिन भी नहीं रही थी कि रात्रि में ही नवजात शिशु को छोड़कर अचानक विवाहिता घर से लापता हो गयी. घटना के बाद बुलबुल कुमारी के मां पिंकी देवी और पिता करू यादव को जब इसकी जानकारी हुई तो थाना पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को देते हुए अपने ही पुत्री बुलबुल कुमारी की हत्या कर शव गायब कर देने का आरोप लगाया था. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर ही रही थी कि शुक्रवार को अचानक लापता विवाहिता थाना पहुंच गयी. बुलबुल कुमारी ने बताया कि ससुराल में सास और पति के द्वारा प्रताड़ित करते हुए मारपीट कर घर से भगा दिया था. पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel