12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नाबालिग रेपकांड का आरोपित गिरफ्तार

आनंदपुर थाना क्षेत्र के आकाकुरा जंगल में गत 21 जनवरी मंगलवार को दिनदहाड़े 15 वर्षीया नाबालिग लड़की के साथ हुए रेपकांड का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है.

कटोरिया. आनंदपुर थाना क्षेत्र के आकाकुरा जंगल में गत 21 जनवरी मंगलवार को दिनदहाड़े 15 वर्षीया नाबालिग लड़की के साथ हुए रेपकांड का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. दिन के उजाले में ही सुनसान जंगल में नाबालिग को अपनी हवस का शिकार बनाकर उसकी आबरू को तार-तार करने वाले आरोपित युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से पीड़िता से छीना हुआ मोबाइल भी बरामद हुआ है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान बांका थाना क्षेत्र के दूधारी के बगल स्थित केमोसार गांव निवासी स्व सकुदेव राय के पुत्र भैरो राय के रूप में हुई है. शनिवार की शाम कटोरिया थाना परिसर में बेलहर पुलिस अनुमंडल के एसडीपीओ राजकिशोर कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विस्तृत जानकारी साझा करते हुए कहा कि स्पीडी ट्रायल के तहत आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलायी जाएगी. रेपकांड के उद्भेदन व आरोपी की गिरफ्तारी में एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा द्वारा गठित टीम में शामिल एसडीपीओ राजकिशोर कुमार, आनंदपुर थानाध्यक्ष बिपिन कुमार, कांड की अनुसंधानकर्ता सह बेलहर थाना की महिला दारोगा गोस्वामी सोनाली कुमारी, कटोरिया थाना की महिला दारोगा पम्मी गुप्ता एवं तकनीकी शाखा पदाधिकारी ने अहम भूमिका निभायी.

ज्ञात हो कि कटोरिया थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग लड़की बाजार से साइकिल द्वारा अपने गांव लौट रही थी. दिन के करीब 11 बजे वह जैसे ही आकाकुरा जंगल से गुजर रही थी, तभी बेर के पेड़ की आड़ में पहले से बैठे युवक ने उसे दबोच लिया और घिनौने कृत्य को अंजाम दिया. पीड़िता का मोबाइल व 800 रूपये नकदी भी आरोपी ने छीन लिए थे. इस मामले में पीड़िता की मां के बयान पर आनंदपुर थाना में कांड संख्या 10-25 दिनांक 22 जनवरी 2025 को पॉक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी. कांड का पारंतिक व तकनीकी अनुसंधान के क्रम में आरोपी युवक को उसके घर से ही गिरफ्तार किया गया. उसके पास से पीड़िता का मोबाइल भी बरामद हुआ.

नांच प्रोग्राम में एंकरिंग के बाद आकाकुरा जंगल घूम रहा था आरोपी

तीन बच्चों का बाप सह नाबालिग रेपकांड में गिरफ्तार आरोपी नांच प्रोग्राम में एंकरिंग का काम करता है. गत 21 जनवरी को चांदन के बगल स्थित एक गांव में प्रोग्राम के बाद अगली सुबह वह शराब पीकर आकाकुरा जंगल तरफ घूम रहा था. तभी उसकी नजर साइकिल से अकेली गुजर रही नाबालिग पर पड़ी. फिर उसकी हैवानियत जाग गयी और उसे दबोच कर झाड़ी में ले गया. नाबालिग द्वारा रहम करने की दुहाई मांगने के बावजूद आरोपी ने अपनी हवस की आग बुझायी. पूछताछ के क्रम में आरोपी ने बताया कि इससे पहले भी वह अन्य नाबालिगों के साथ ऐसी हैवानियत कर चुका है, लेकिन पूर्व के मामलों में उसके विरूद्ध केस दर्ज नहीं हुआ था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel