23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पहली बार वोट करने वालों को बताएं जंगल राज की कहानी : रामनारायण

बाराहाट प्रखंड अंतर्गत विवाह भवन में मंडल कार्यसमिति की बैठक शुक्रवार को हुई. मंडल अध्यक्ष अभिनाश सिंह की अध्यक्षता में यह बैठक हुई.

बाराहाट प्रखंड में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बैठक

पूर्व मंत्री के नेतृत्व में निकाली गयी तिरंगा यात्रा

बांका. बाराहाट प्रखंड अंतर्गत विवाह भवन में मंडल कार्यसमिति की बैठक शुक्रवार को हुई. मंडल अध्यक्ष अभिनाश सिंह की अध्यक्षता में यह बैठक हुई. मौके पर पूर्व मंत्री सह बांका विधायक रामनारायण मंडल ने आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए बूथ मजबूती पर बल दिया. बूथ पर कार्यकर्ताओं की टोली बनाने की बात कही. बूथ इकाई में विशेष रूप से युवाओं और महिलाओं के प्राथमिकता के साथ जोड़ने की बात कही. पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से मिलकर केंद्र व नीतीश कुमार की सरकार के विकास नीति से के संदर्भ में जानकारी देने को कहा. उन्होंने पहली बार मतदान में हिस्सा लेने वाले युवा वोटरों को 2005 से पहले की बिहार में जंगल राज की कहानी बताने की बात कही कि कैसे शाम पांच बजे के बाद कोई भी शहर में सड़क पर निकल नहीं पाता था. जबकि, सुशासन की सरकार में रात में भी कोई परेशानी नहीं है. 2005 से पूर्व की जर्जर सड़क की जगह पूरे बिहार में चमचमाती सड़क का जाल बिछ गया है. स्वास्थ्य के क्षेत्र में पूरे बिहार में सैकड़ों उप स्वास्थ्य केंद्र खोले गए हैं, जिससे हरेक गांवों में अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा रही है. शहरों और गांवों में लगभग 22 घंटों तक बिजली मुहैया करायी जा रही है. आगे उन्होंने कहा कि आप सभी कार्यकर्ताओं के प्रेरणा स्रोत भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के सर्वांगीण विकास के लिए करोड़ों का पैकेज देकर बिहार की जनता की सेवा की है. सभी कार्यकर्ताओं किसानों बीच जाकर उनके लिए लिए चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी दें.

बैठक के उपरांत बाजार में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर तिरंगा यात्रा निकाली गयी. इस यात्रा में शामिल कार्यकर्ता व स्थानीय लोगों ने भारत माता की जयघोष करते हुए जय हिंद की सेना के नारे लगाये. कार्यक्रम का संचालन राजीव लोचन मिश्र ने किया. इस मौके पर शंकर कुमार चैधरी, दिवाकर सिंह, बैद्यनाथ दास, पंकज घोष, राघवेंद्र झा, अनुज कुमार, उज्ज्वल सिन्हा, शुभम कुमार, सुमन सिंह, बमशंकर साह, पूरण मंडल, भूपेंद्र राय, मिथिलेश सिंह, उदय शर्मा, आशीष सिंह, त्रिलोकी पंडित, शिवेश सिंह, नेपाल साह, सीताराम पासवान सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel