पंजवारा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति बीएसईबी द्वारा वर्ष 2026 में होने वाली मैट्रिक व इंटरमीडिएट वार्षिक बोर्ड परीक्षा के लिए सेंटअप परीक्षा बुधवार से शुरू हो गयी. इसमें प्लस टू उच्च विद्यालय पंजवारा में मैट्रिक व इंटर दोनों स्तर के छात्रों ने निर्धारित पाली के अनुसार अपनी-अपनी परीक्षाएं दी. मैट्रिक स्तर पर परीक्षा पहले दिन मैट्रिक के छात्र-छात्राओं ने पहली पाली में हिंदी और दूसरी पाली में संस्कृत विषय की परीक्षा दी. मैट्रिक सेंटअप परीक्षा का समापन शनिवार को होगा. इंटरमीडिएट के कला व विज्ञान संकाय की सेंटअप परीक्षा भी बुधवार से आरंभ हुई. विज्ञान संकाय के छात्रों ने पहली पाली में भौतिकी और दूसरी पाली में रसायनशास्त्र विषय की परीक्षा दी. वहीं कला संकाय के छात्रों ने पहली पाली में दर्शनशास्त्र और दूसरी पाली में राजनीति विज्ञान की परीक्षा दी. प्रभारी प्रधानाध्यापिका पिंकू कुमारी ने बताया कि परीक्षा बिहार बोर्ड के वार्षिक परीक्षा पैटर्न के आधार पर ली जा रही है, जो शांतिपूर्ण तरीके से चल रही है. उन्होंने बताया कि सभी विद्यार्थी सेक्शनवार तैयार किये गये सीटिंग प्लान के अनुसार परीक्षा में शामिल हो रहे हैं और परीक्षा दोनों पालियों में शांतिपूर्ण वातावरण में आयोजित हो रही है. इंटर की सेंटअप परीक्षा का समापन 26 नवंबर को होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

