9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बौसी बाजार में लगा महाजाम, आम लोग परेशान

बौसी बाजार में सोमवार को त्योहारी मौसम और अतिक्रमण की वजह से महाजाम लग गया. मुख्य चौक के साथ-साथ डैम रोड, स्टेशन रोड में वाहनों की लंबी कतार लग गयी

बौसी. बौसी बाजार में सोमवार को त्योहारी मौसम और अतिक्रमण की वजह से महाजाम लग गया. मुख्य चौक के साथ-साथ डैम रोड, स्टेशन रोड में वाहनों की लंबी कतार लग गयी. जिसकी वजह से वाहनों की रफ्तार पूरी तरह से ठहर गया. मालूम हो की सड़कों की दोनों ओर जगह-जगह ठेले वाले, खोमचे वाले के साथ-साथ टोटो और ऑटो चालकों के द्वारा अपने वाहन को जहां-तहां खड़े कर दिये जा रहे हैं. जिसके कारण सड़क संकरी हो जा रही है. ऐसी स्थिति में प्रतिदिन मुख्य बाजार सहित डैम रोड में जाम लग रहा है. सोमवार को करीब चार घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही. वाहन चालकों को कई घंटे तक रेंग-रेंग कर चलना पड़ा. पैदल चलने वालों को भी बाजार से गुजरना मुश्किल हो गया. स्थिति यह रही की कई लोग अपने वाहन बीच रास्ते में ही छोड़कर पैदल ही निकलने को मजबूर हो गये.

प्रशासन की अनदेखी और नियमित निगरानी नहीं

व्यावसायी संघ अध्यक्ष राजू सिंह के साथ-साथ स्थानीय निवासियों ने बताया कि जाम की समस्या नई नहीं है. प्रशासन की अनदेखी और नियमित निगरानी नहीं होने के कारण अतिक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. जिसके कारण प्रतिदिन डैम रोड और मुख्य चौक पर जाम लगता है. साथ ही ट्रैफिक पुलिस नहीं रहने के कारण भारी वाहन भी डैम रोड में प्रवेश कर जा रहे हैं. जाम लगने का यह भी एक बड़ा कारण है. मालूम हो कि पुलिस प्रशासन के द्वारा इस मार्ग में सुबह के आठ से रात्रि के आठ बजे तक भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है. पूर्व में कई वाहनों से इसके लिए जुर्माना भी वसूला गया था. लेकिन पुनः भारी वाहन इस मार्ग में प्रवेश करने लगे हैं, जो जाम लगने का एक बड़ा कारण बताया जा रहा है. स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाने के साथ-साथ कानूनी कार्रवाई की जाय. ताकि स्थानीय लोगों को जाम से मुक्ति मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel