22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जमीन विवाद को लेकर हुए मारपीट में जख्मी की इलाज के दौरान मौत

धनकुंड थाना क्षेत्र अंतर्गत सैनचक पंचायत के कटहरा गांव में दो पक्षों के बीच हुए विवाद में जख्मी कटहरा निवासी अशोक यादव की मौत मायागंज अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी.

प्रतिनिधि, धोरैया. धनकुंड थाना क्षेत्र अंतर्गत सैनचक पंचायत के कटहरा गांव में दो पक्षों के बीच हुए विवाद में जख्मी कटहरा निवासी अशोक यादव की मौत मायागंज अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी. धनकुंड थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि इसको लेकर कटहरा गांव निवासी बेवी देवी ने धनकुंड थाना में घर पर पहुंच कर गाली- गलौज करते हुए मारपीट किये जाने के आरोप में गांव के ही कन्हाई कुमार, अजय यादव, जयराम यादव, श्रीराम यादव, सबलेश यादव, नीरज यादव, फंटूश यादव, संतोष यादव सहित 11 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया गया है कि आरोपित हरवे हथियार व लाठी डंडा से लैस होकर घर पर आये तथा टटिया निर्मित घर को तोड़फोड़ करने लगे, विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी. बताया गया है कि आरोपितों ने सूचक के साथ-साथ उसकी पति की बेरहमी से पिटाई कर दी. जिसका प्राथमिक उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धोरैया में किये जाने के उपरांत बेहतर इलाज के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया गया. जहां अशोक यादव की इलाज के दौरान मौत हो गयी. धनकुंड थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि आरोपितों की धर पकड़ के लिए छापामारी की जा रही है. दोनों पक्षों के द्वारा एक दूसरे के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. रंजिश का कारण जमीन विवाद है. उधर, घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजन सदमे में है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel