बीडीओ ने विकास मित्रों के साथ की बैठक धोरैया. प्रखंड कार्यालय धोरैया में बीडीओ अरविंद कुमार ने मंगलवार को विकास मित्रों के साथ बैठक की. बैठक में मुख्य रूप से निर्देश दिया गया कि जिन बूथों पर कम मतदान का प्रतिशत होता है, वैसी जगहों पर लोगों को मतदान के लिए जागरूक करना है. इसके अलावा बैठक में राजनीतिक बैनर-पोस्टर की सूचना देने का निर्देश दिया गया. कहा गया कि जहां भी बैनर पोस्टर मिले, उसे अविलंब हटाना है. इसके अलावा बैठक में मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं को मुहैया कराने का निर्देश बीडीओ ने दिया. आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा गया. बैठक में नव पदस्थापित प्रखंड कल्याण पदाधिकारी प्रियंका प्रिया ने भी उपस्थित विकास मित्रों से परिचय का आदान-प्रदान किया तथा विकास मित्रों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

