27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मजदूरों को दी गयी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी

शंभुगंज पुराने प्रखंड परिसर के समीप यात्री शेड में शनिवार को श्रम संसाधन विभाग की ओर से जागरूकता कार्यक्रम आयोजन किया गया.

शंभुगंज में श्रम संसाधन विभाग ने चलाया जागरूकता अभियान

शंभुगंज. शंभुगंज पुराने प्रखंड परिसर के समीप यात्री शेड में शनिवार को श्रम संसाधन विभाग की ओर से जागरूकता कार्यक्रम आयोजन किया गया. जागरूकता कार्यक्रम के तहत बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा निर्माण कामगारों की पंजीयन एवं कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर जानकारी दी गयी. साथ ही प्रभारी प्रखंड क्षम प्रवर्तन पदाधिकारी विभाष कुमार द्वारा लेबर कार्ड बनाकर निबंधन की प्रक्रिया का विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए लेबर कार्ड बनाने का अपील की गयी. साथ ही बताया कि लेबर कार्ड बनाने से औजार खरीदने, घर की मरम्मत करने में भी विभाग द्वारा सहायता राशि दी जायेगी. इसके अलावा निबंधित मजदूरों के घर नवजात के जन्म लेने पर भी सरकार की और से पितृत्व या मातृत्व लाभ दी जाती है. बच्चों के मैट्रिक, इंटर व स्नातक सहित अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं में भी बेहतर प्रदर्शन पर विभिन्न प्रकार की प्रोत्साहन राशि दी जाती है. कार्यक्रम के माध्यम से लगभग सोलह प्रकार के योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गयी. वहीं जागृति कला मंच बिहटा पटना के टीम लीडर करण कुमार के नेतृत्व में कलाकार बबलू, आकाश, संजीत, राजकुमार, नेहा व काजल द्वारा गीत, संगीत, नृत्य व नाटक के माध्यम से लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाया. कलाकारों द्वारा जागरूकता गीत सुनो-सुनो मेरे देश के लोगों, ऐसा हम सब काम करें, जन-जन का कल्याण हो जगत में, ऐसा हम सब करें. उपस्थित लोगों द्वारा कलाकारों के गीत, नाटक की सराहना की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel