10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कटोरिया निवासी ज्ञानेश भारती बने उप चुनाव आयुक्त, बधाईयों का लगा तांता

कटोरिया निवासी ज्ञानेश भारती बने उप चुनाव आयुक्त, बधाईयों का लगा तांता

-एजीएमयूटी कैडर के 1998 बैच के हैं आईएएस अधिकारी कटोरिया (बांका). केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा कटोरिया बाजार निवासी सह आईएएस अधिकारी ज्ञानेश भारती को भारत के चुनाव आयोग में उप चुनाव आयुक्त नियुक्त करने की मंजूरी दी है. वे वर्तमान में महिला व बाल विकास मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव के रूप में कार्यरत हैं. आयोग में निदेशक उपसचिव के पद के खिलाफ अपनी नई भूमिका निभाएंगे. जिसे अस्थाई रूप से उप चुनाव आयुक्त के पद पर अपग्रेड किया गया है. विदित हो कि कटोरिया निवासी स्व. सूर्यनारायण मोदी के पौत्र सह स्व श्याम मोदी के मेधावी व होनहार पुत्र ज्ञानेश भारती 1998 बैच के आईएएस हैं. मैट्रिक तक की पढाई उन्होंने कटोरिया हाइस्कूल से पूरी की है. आगे की पढाई दिल्ली में रहकर की. वे दिल्ली एमसीडी में कमिश्नर, सेल टैक्स कमिश्नर व केंद्र सरकार में वन एवं पर्यावरण विभाग में संयुक्त सचिव पद पर कार्य कर चुके हैं. उनके बडे भाई सह 1992 बैच के आईएएस आनंद वर्द्धन उत्तराखंड में मुख्य सचिव हैं. छोटे भाई सह हीरो बाइक शोरूम के प्रोपराइटर रवींद्र कुमार उर्फ टिंकु वर्णवाल ने भी इस आशय की जानकारी दी. कटोरिया निवासी आईएएस ज्ञानेश भारती को भारत का उप चुनाव आयुक्त बनाए जाने पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों व समाजसेवियों ने बधाई व शुभकामनाएं दी है. बधाई देने वालों में बांका सांसद गिरिधारी यादव, कटोरिया विधायक डा निक्की हैंब्रम, जदयू प्रदेश राजनीतिक सलाहकार समिति के सदस्य औंकार यादव, नगर पंचायत की चेयरमैन सपना शिवानी, उपचेयरमैन शकीला खातून, चेयरमैन प्रतिनिधि ठाकुर सौरभ सिंह, उपचेयरमैन प्रतिनिधि फकरे आलम, पूर्व जिला पार्षद विक्रम प्रताप सिंह, पूर्व मुखिया प्रदीप कुमार गुप्ता, पूर्व जिला पार्षद इंदिरा गुप्ता, मुक्ति निकेतन के सचिव चिरंजीव कुमार सिंह, पूर्व पैक्स अध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता, राजाराम भगत, बासुदेव पंडित आदि शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel