-बिहार पुलिस सप्ताह 2025 के प्रथम दिन हुआ जागरूकता कार्यक्रम कटोरिया. बिहार पुलिस सप्ताह के उपलक्ष्य पर कटोरिया थाना की पुलिस टीम ने शनिवार को नशा मुक्ति को लेकर प्रभात फेरी निकाली. कटोरिया इंस्पेक्टर बबलू कुमार व इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय के संयुक्त नेतृत्व में थाना कैंपस से निकली प्रभात-फेरी कटोरिया बाजार के सुईया रोड, मुड़ियारी मोड़, देवघर रोड व बांका रोड से होकर प्रखंड मुख्यालय तक पहुंचकर वापस लौटी. प्रभात-फेरी में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारी व जवान नशा मुक्ति को लेकर कई जागरूकता नारे भी लगा रहे थे. जिसमें ‘बिहार की जनता करे पुकार, नशा मुक्त हो मेरा बिहार’, ‘शराब का जो हुआ शिकार, उजड़ा उसका घर परिवार’ जैसे नारे शामिल हैं. प्रभात फेरी में अपर थानाध्यक्ष सुभाष पासवान, सअनि उपेंद्र तिवारी, प्रवेश चौधरी, राजू कुमार, थाना मैनेजर राजन कुमार के अलावा पुलिस जवान शामिल रहे. इधर आनंदपुर थाना व सुईया थाना की पुलिस टीम ने भी प्रभात-फेरी निकालकर बाजार का भ्रमण किया. साथ ही नशा मुक्ति को लेकर कई संदेश भी दिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है