15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कुर्माडीह गांव में श्रीमद्भागवत कथा को लेकर निकाली गयी कलश शोभा यात्रा

शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र के कुर्माडीह गांव में श्री श्री 108 वैष्णो माता पूजनोउत्सव सह श्रीमद्भागवत कथा के आयोजन को लेकर रविवार को भव्य रूप से कलश शोभायात्रा निकाली गयी.

शंभुगंज. शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र के कुर्माडीह गांव में श्री श्री 108 वैष्णो माता पूजनोउत्सव सह श्रीमद्भागवत कथा के आयोजन को लेकर रविवार को भव्य रूप से कलश शोभायात्रा निकाली गयी. इसके पूर्व सुल्तानगंज के पवित्र उत्तर वाहिनी गंगा में स्नान कर विधि विधान के साथ कलश में जल भरकर शोभायात्रा निकाली गयी. जहां इस कलश शोभायात्रा में 501 से भी ज्यादा कुमारी कन्या और महिलाओं ने भाग लिया. जहां सुल्तानगंज से ही सिर पर कलश लिए गगन भेदी नारों के साथ शोभायात्रा आगे बढ़ा. इस दौरान आगे-आगे डीजे की धुन पर बज रहे भक्ति गीतों पर युवाओं की टोली थिपकते हुए हाथों में भगवा झंडा लिए निरंतर जय श्री राम के नारे लगाते आगे बढ़ रहे थे. जहां सुल्तानगंज से 17 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर कलश शोभायात्रा में शामिल महिलाएं श्रीमद्भागवत कथा स्थल पर पहुंचें. इस दौरान जगह-जगह फूल और पानी बरसा कर लोगों ने स्वागत किया. ग्रामीणों ने बताया कि 30 मार्च से 5 अप्रैल 2025 तक कथावाचिका परम पूज्य श्री दीप शरण जी महाराज के द्वारा श्रीमद्भागवत कथा सुनायी जायेगी. जबकि 5 अप्रैल को समापन होने के बाद पुनः 6 अप्रैल से 24 घंटा का अखंड रामधुन का आयोजन किया जायेगा. बताया जा रहा है कि हिंदू नव वर्ष चैत्र नवरात्र के मौके पर आयोजित श्री श्री 108 वैष्णो माता पूजनोउत्सव श्रीमद्भागवत कथा का भव्य आयोजन समस्त ग्रामीण के सहयोग से किया जा रहा हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel