कटोरिया. कटोरिया स्थित इंटरस्तरीय उच्च विद्यालय के मैदान पर 4 दिसंबर गुरुवार को जीविका द्वारा रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक होगा. इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए जीविका बीपीएम देवेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि रोजगार प्राप्त करने हेतु शैक्षणिक योग्यता साक्षर, नन मैट्रिक, मैट्रिक, इंटर, स्नातक व विभिन्न ट्रेडों से आइटीआइ पास, डिप्लोमा आदि है. रोजगार हेतु न्यूनतम उम्र सीमा 18 वर्ष व अधिकतम 50 वर्ष तक हैं और मानदेय 9,000 रुपये प्रति माह से लेकर 26,000 प्रतिमाह तक है. जिसमें विभिन्न पद हैं जैसे सुरक्षा जवान (सेक्युरिटी गार्ड), सेल्स एग्जीक्यूटिव/ सेल्स ट्रेनी, हेल्पर, टेकनिशियन, कॉल सेंटर, मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव, टेली मार्केटिंग, आरओ टेकनिशियन, सुपरवाइजर, फोरमैन, फिटर, राजमिस्त्री, हेल्पर, ऑपरेटर, एसोसिएट, एसेम्बली ओपरेटर एवं कई प्रकार के तकनीकी पदों के लिए जॉब, वेअर हाउस, एसेम्बली लाइन ओपेर्रेटर, बार बेंडर, फॉर्म वर्क कारपेंट्री, पिकर, पैकर, लोडर, अनलोडर, स्कैनिंग, सोर्टर व एलआइसी में बीमा सलाहकार आदि पद शामिल हैं.रोजगार मेले में आये हुए कंपनियों द्वारा कई पदों पर रोजगार के लिए सीधे चयन कर रोजगार का अवसर उपलब्ध कराया जाएगा . बांका एवं पटना में कंपनियों द्वारा तीन माह का निःशुल्क (फ्री) आवासीय प्रशिक्षण देकर रोजगार/जॉब उपलब्ध कराया जाएगा .आरइएसटीआइ द्वारा 18 वर्ष से 45 वर्ष आयु वर्ग के जिसे हिंदी पढ़ने लिखने का ज्ञान हैं, वैसे महिला एवं पुरुषों लोगों को अपने जिले में ही स्वरोजगार करने हेतु एक माह तक का निःशुल्क (फ्री) आवासीय प्रशिक्षण दिया जायेगा एवं रोजगार शुरू करने हेतु बैंकों से ऋण पाने में भी सहयोग प्रदान कराया जायेगा. कंपनियों द्वारा मानदेय के अलावा इपीएफ, इएसआइ व अन्य भत्ते तथा कुछ कंपनियों के द्वारा मुफ्त आवास की सुविधा एवं खाना खाने के लिए कम दर पर कैंटीन की सुविधा भी उपलब्ध कराया जाएगा. बीपीएम ने अपील किया कि वैसे अभ्यर्थी जो अब तक किसी प्रकार के रोजगार से नहीं जुड़ पाये हैं, घर पर फ्री हैं, तो इस रोजगार मेले में अवश्य पहुंचें. आधार कार्ड के साथ पंजीयन केंद्र पर अपना निबंधन करा कर अपने-अपने योग्यता एवं इच्छा के अनुसार कंपनियों के स्टॉल पर लगाये गये फ्लेक्स बोर्ड को पढ़े एवं कंपनी प्रतिनिधि से समझे, ताकि आपको रोजगार/जॉब से जुड़ने में मदद मिल सके व आपको इस अवसर का लाभ प्राप्त हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

