बाराहाट. प्रखंड मुख्यालय में मतदान के पूर्व संध्या पर प्रखंड विकास पदाधिकारी गोपाल कुमार गुप्ता के नेतृत्व में सोमवार को जीविका दीदियों ने कैंडल मार्च निकाला. स्वीप कार्यक्रम के तहत यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जीविका समूह से जुड़ी महिलाएं व बाल विकास परियोजना कार्यालय से जुड़े कर्मचारी मौजूद थे. जिन्होंने कैंडल जलाते हुए लोगों को हर हाल में मतदान करने को लेकर जागरूक किया. मौके पर प्रखंड कार्यालय में कई कर्मचारी और अधिकारी भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

