शंभुगंज. थाना क्षेत्र के किरणपुर गांव में जेसीबी से मिट्टी खुदाई का कार्य को रोकवाकर जमीन मालिक से पांच लाख रुपये रंगदारी की मांग करने का मामला प्रकाश में आया है. मामले को लेकर जमीन मालकिन आभा कुमारी पिता स्व. देवी प्रसाद मंडल ने थाने पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को देते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. जानकारी के अनुसार उक्त गांव की आभा कुमारी अपनी ही जमीन में जेसीबी से मिट्टी कटवा कर दूसरी जगह पर डलवा रही थी, उसी समय गांव के ही तीन लोग चार अज्ञात लोगों के साथ पहुंचे और जेसीबी चालक के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे और जेसीबी से चालक को खींचकर नीचे उतार दिया और मिट्टी काटने के एवज में जमीन मालिक से पांच लाख रंगदारी जमा करवाने की बात कही. घटना के बाद पीड़िता ने थाने में गांव के ही चंदन कुमार, प्रिंस कुमार उर्फ झिंगला, प्रशांत कुमार समेत चार अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. वहीं चंदन कुमार सहित अन्य ने अपने ऊपर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया है. पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है