मुड़ियारी मोड़-भितिया मार्ग पर छाताकुरुम में हुई दुर्घटना
कटोरिया. कटोरिया थाना अंतर्गत मुड़ियारी मोड़-भितिया मुख्य मार्ग पर छाताकुरूम गांव के समीप मंगलवार की देर रात्रि हुई बाइक दुर्घटना में इंटर का एक छात्र गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी नमन कुमार 19 वर्ष पिता रवींद्र कुमार ठाकुर ग्राम सीराय थाना बौंसी को परिजनों के सहयोग से रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सक डॉ नितेश कुमार ने जख्मी छात्र के चेहरे व सिर के गहरे जख्मों से काफी मशक्कत से खून का बहना बंद कर प्राथमिक उपचार किया. जानकारी के अनुसार, नमन कुमार छाताकुरूम गांव स्थित अपनी बहन के घर पर रहकर ही उत्क्रमित उच्च विद्यालय छाताकुरूम में इंटर की पढ़ाई कर रहा है. मंगलवार की रात्रि करीब साढ़े 12 बजे अपने एक साथी को गांव लाने कटोरिया बाजार जा रहा था. कुछ दूर आगे जाते ही बाइक के सामने अचानक आए कुत्ता को बचाने में तेज गति में बाइक असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. नवनिर्मित पीसीसी सडक पर गिरकर छात्र नमन कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

