चुनाव को लेकर सेक्टर व पुलिस पदाधिकारी की हुई बैठक धोरैया. बहुउद्देशीय भवन धोरैया में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी सेक्टर पदाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों की बैठक संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता बीडीओ अरविंद कुमार व थानाध्यक्ष अमित कुमार ने संयुक्त रूप से की. बैठक में मुख्य रूप से संवेदनशील, अति संवेदनशील मतदान केंद्रों काे अच्छे तरीके से चिह्नित करते हुए संबंधित रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया. बताया गया कि जिस मतदान केंद्र पर कोई भी व्यक्ति, जो असामाजिक तत्व रहे, उसको चिह्नित करना है. इसके अलावा बांड डाउन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. वहीं मतदान केंद्र के आसपास सहयोगी व्यक्तियों की सूची तैयार करते हुए रिपोर्ट समर्पित करने का निर्देश दिया गया, ताकि चुनाव के दौरान लगातार सहायता मिल सके. मतदान केंद्र के आसपास सभी भौतिक सुविधाओं को सुनिश्चित करने पर बल दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

