धोरैया. प्रखंड की लौगांय पंचायत अंतर्गत योगडीहा में आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन बुधवार को डीपीओ रेणु कुमारी, सीडीपीओ रश्मि भारती तथा पंचायत के मुखिया ब्रह्मदेव सिंह चंद्रवंशी ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया. इस मौके पर मुखिया ने कहा कि यह केंद्र न केवल बच्चों के पोषण और प्रारंभिक शिक्षा का आधार बनेगा, बल्कि माताओं और महिलाओं को भी जागरूकता व सहायता प्रदान करेगा. उन्होंने ग्रामवासियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि सबों की सहभागिता और समर्थन से यह कार्य संभव हो पायेगा. मुखिया ने बताया कि पंचायत के वार्ड नंबर 13 में अवस्थित केंद्र संख्या 138 का नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया गया है. इस मौके पर उपस्थित बच्चों के बीच टॉफी का भी वितरण किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है